सभी खबरें
एबीवीपी से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं

नई दिल्ली :- 'एबीवीपी से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं यह आरएसएस का छात्र अंग हैं' यह बातें कहीं है बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने| जहाँ एक ओर समस्त देश में ऐसा सन्देश है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बीजेपी दोनों एक दूसरे से जुड़े रहे| यहाँ तक की कई मोर्चों पर विद्यार्थी परिषद बीजेपी के साथ नज़र आती है ऐसे में अमित मालवीय का बयान क्या हलचल पैदा करेगी यह तो वक़्त बताएगा बहरहाल तो मुद्दा यह है की मुसीबत का समय आते हीं दोस्त ने दोस्त का साथ छोड़ दिया|