सभी खबरें

इंदौर के माय होम होटल में पुलिस की रेस्क्यू, खुफिया हॉल में करवाया जाता था बारबालाओं से डांस

इंदौर के माय होम होटल में पुलिस की रेस्क्यू, खुफिया हॉल में करवाया जाता था बारबालाओं से डांस

  • कलेक्टर और पुलिस ने किया होटल रेस्क्यू
  • नशे के अड्डे का लगाया पता
  • बारबालाओं के डांस का किया पर्दाफाश

मंगलवार देर रात जब कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र भारी बल के साथ होटल माय होम की सर्चिंग करने पहुंचे। तो वहां उनके हाथ कुछ ऐसे खुफिया रास्ते मिले जहां पर देर रात नशे में धूत लोग बारबालाओं से करवाते है डांस। जी हां रेस्क्यू की गई 67 में से 4 लड़कियों को पुलिस अपने साथ लेकर आई।

खुफिया रास्ता

होटल में पहली मंजिल पर जीतू सोनी का ऑफिस मिला, जिसमें एक खुफिया दरवाजा था, जो बाहर से देखने पर ऐसा लगता था कि दीवार है। तलघर के नीचे भी एक तलघर मिला, जिसमें हॉल बना हुआ है। वहीं स्टेज पर युवतियां डांस करती थीं। हर हॉल के स्टेज के पास नोटिस लगा था, जिस पर लिखा था- बख्शीश फेंककर न दें, आर्टिस्ट के हाथ में दें, सम्मानित प्रतीत होगा। लड़कियों ने बताया कि उनके कमरों में साहब लोग नशे में सहेलियों को लेकर आते थे और रुकते थे। पूरी होटल में इतनी गंदगी और बदबू थी कि अफसरों को मुंह पर हाथ रखकर चलना पड़ा। हर मंजिल पर लड़कियों के 10 और बाय के 10 कमरे थे, जिनमें पार्टिशन कर 10 लड़कियों को रखा जाता था। कमरों में रात को लड़के आ जाते और यहीं शराब पीते।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button