PM मोदी का भोपाल प्रवास: ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह को बदलने पर हो सकता है मंथन
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल में हैं। मोदी कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। जहां तीनों सेना प्रमुख, CDS, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे। मोदी के मंथन के बाद सेना में बड़े बदलाव दिखेंगे। ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह बदलने पर मंथन हो सकता है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में बड़े फैसले हो सकते हैं। ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह बदलने पर मंथन हो सकता है। साथ ही स्वदेशी हथियार निर्माण पर जोर दिया जा सकता है। अग्निवीर योजना का रिव्यू किया जाएगा। हथियारों के निर्माण में सेना को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर होगा। सेना को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जायेगा।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इसके बाद दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे। दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। पीएम दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सेना की अहम बैठक
इस बैठक में दुश्मन देशों के खिलाफ रणनीति बनेगी. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख, CDS, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे. मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस हो रही है. जिसमें भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनेगी. राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. पीएम मोदी सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में रहेंगे।