सभी खबरें

तो ये महिला चलाएगी, PM मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट, जानें कौन है ये महिला

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में बेघरों को निशुल्क खाना खिलाने वाली स्नेहा मोहनदास को अपना ट्विटर अकाउंट सौंपा है। स्नेहा उन सात महिलाओं में शामिल हैं जो पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आज अपना जीवन वृतांत लोगों के साथ साझा कर रही है.

Image result for अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कौन हैं स्नेहा मोहनदास, जिन्हें पीएम मोदी ने सौंपा अपना ट्विटर अकाउंट

स्नेहा ने चेन्नई के इथीराज कॉलेज से साइंस में स्नातक किया है, जबकि अन्नामलाई विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्यों में परास्नातक की डिग्री भी ली है।मोहनदास फूड बैंक इंडिया की संस्थापक के साथ-साथ बिग इवेंट की सीईओ और संस्थापक हैं। उन्होंने एक डबिंग आर्टिस्ट को तौर पर भी काम किया है।

स्नेहा मोहनदास ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, 'आपने थॉट फॉर फूड के बारे में सुना होगा। अब समय है कि इस पर कार्य किया जाए और गरीबों को एक बेहतर भविष्य दिया जाए। मुझे अपनी मां से प्रेरणा मिली जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली। 
स्नेहा मोहनदास ने लिखा कि मैंने फूडबैंक इंडिया नाम के अभियान की शुरुआत की। भूख मिटाने की दिशा में मैंने स्वयंसेवियों के साथ काम किया जिनमें से ज्यादातर विदेश में रहते हैं। हमने 20 से ज्यादा सभाएं की और अपने काम के जरिए कई लोगों को प्रभावित किया। 

Image result for अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: कौन हैं स्नेहा मोहनदास, जिन्हें पीएम मोदी ने सौंपा अपना ट्विटर अकाउंट

हमने साथ में मिलकर खाना बनाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरुकता जैसी गतिविधियों की शुरुआत की। मुझे तब सशक्त महसूस होता है जब मैं वह करती हूं जिसका मुझे शौक है। मैं अपने देश के नागरिकों खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं।  मैं सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और एक भूख मुक्त ग्रह में योगदान दें।'

ध्यान दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले किए गए अपने ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि हम नारी शक्ति की भावनाओं और योग्यता को सैल्यूट करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं। मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उपलब्धियां हासिल कर चुकीं सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताएंगी, और आपसे बात करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button