लोग PM की सुनते है, वो आगे आकर देश को संबोधित करें, जानें क्यों CM Gelhot ने कही ये बात
राजस्थान : कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस पारदीवाला की बैंच ने कहा था उदयपुर हत्याकांड की जिम्मेदार केवल नुपुर शर्मा हैं, उन्हें बिना शर्त टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। नुपुर शर्मा को लेकर की गई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के मामलें में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम गहलोत ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट के जज़ कोई बात कहते हैं तो उनकी बात का सम्मान करना हम सभी का फर्ज है। सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में हालात बहुत गंभीर हैं।
उन्होंने केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले तीन महीने से प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रहा हूं कि वे आगे आकर देश को संबोधित करें। कहें कि लोग देश में सद्भावना व प्यार रहे, किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोग उनकी सुनते है, वो कहते हैं तो वोट करते हैं। ऐसे में आप उनसे शांति की अपील करने के लिए कहें. वो आपकी बात मानेंगे।
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि सरकारें बदल दी, पहले गोवा, मणिपुर, कर्नाटका, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र। अगर चुनी हुई सरकारें होर्स ट्रेडिंग से बदली जाएंगी तो कैसे देश में लोकतंत्र रहेगा।