पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच ही करने जा रहे है ऐसा ,10 जुलाई….
एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का PM मोदी करेंगे उद्घाटन, दिल्ली मेट्रो को भी मिलेगी बिजली Bhopal Desk:Bharti Chanpuriya
मध्यप्रदेश(Madhypradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh ) ने बतया कि राज्य में स्थापित रीवा(Riva) अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री (PM )10 जुलाई को उद्धाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) 10 जुलाई को एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इसे बतया जा रहा है कि यह सोलर प्लांट रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गुढ़ में स्थापित है। मध्यप्रदेश के रीवा में बने इस सोलर प्लांट से दिल्ली मेट्रो को भी बिजली सप्लाई होगी।इस सोलर प्लांट की क्षमता 750 मेगावट बिजली उत्पादन का है।
मुख्यमंत्री ने बतया कि प्रधानमंत्री ने अब इसकी स्वीकृति दे दी है। यह सोलर प्लांट जनवरी 2020 में ही चालू हो गया था परन्तु पीएम मोदी के पास समय नहीं होने के कारण अभी इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था। इससे दिल्ली मेट्रो को 24% फीसदी बिजली बेची जाएगी। प्लांट के अंदर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन के लिए 3 यूनिट हैं। तीनों इकाइयों से 250-250 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।