सभी खबरें

रेलवे जल्‍द शुरू करेगी 90 नई स्‍पेशल ट्रेनें, देखे ट्रेनों की लिस्ट

नई दिल्‍ली/भारती  चनपुरिया – : भारतीय रेलवे (Indian Railways)अब जल्‍द ही और कुछ स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला ले सकती है. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने बतया कि  इससे  संबंधित प्रस्‍ताव गृह मंत्रालय (Home Ministry) को अब  भेज दिया है.अब  इन ट्रेनों को चलाने की योजना  रेलवे  बना  रही है. अब इस योजना के तहत हर ट्रेन में अधिकतम यात्रियों की संख्‍या, रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों की स्‍कैनिंग की तैयारी जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार चल रहा है. लेकिन बतया जा रहा है कि  रेलवे के अधिकारियों की ओर से इन अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनों के स्‍टॉपेज (Stoppages) या किराये  को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.

अब यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचा होगा स्‍टेशन – :

रेलवे  नई विशेष ट्रेनों की बोगियों के नियमित सैनिटाइजेशन पर खास ध्यन  देगी.यात्रियों को ट्रेन छूटने के समय से 90 मिनट पहले स्‍टेशन पर पहुंचना होगा जिससे  सफर करने वाले हर एक  व्‍यक्ति की  स्‍कैनिंग  की जा सके. इन विशेष ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले से ही टिकट की बुकिंग (APR) शुरू हो जाएगी. वहीं, जरूरत होने पर यात्री तत्‍काल कोटे (Tatkal Quota) से भी टिकट बुक करा सकेंगे.

अब  कुछ रूट पर हर दिन बढ़ते जा रहे हैं यात्री – :

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव(Vinod kumar yadv ) ने हाल में कहा  कि यूपी से चलने वाली ट्रेनों के साथ ही बिहार से मुंबई, पश्चिम बंगाल से मुंबई की ट्रेनों में यात्रियों की संख्‍या अब हर दिन बढ़ती जा रही है. अब ये इस बात का संकेत भी है कि देश में आर्थिक गति विधियां फिर पटरी पर लौट रही हैं. यादव ने बतया  कि कोविड-19(Covid-19 ) को फैलने से रोकने के लिए रेलवे की ओर से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्‍होंने यह भी  कहा  कि इन सभी बातों को ध्‍यान में रखते हुए हफ्ते, 10 दिन में कुछ और ट्रेनों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है.

अब इस  रूट पर चलाई जा सकती हैं नई ट्रेनें – :

अब  मिली जानकारी  के अनुसार सूत्रों के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को दिल्‍ली से शुरू होने वाली कई स्‍पेशल ट्रेनों की अनुमति मांगी है. बता दें कि इस समय भारतीय रेलवे 230 स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है.   1. नई दिल्ली-अमृतसर – शान ए पंजाब एक्सप्रेस

2. दिल्ली- फ़िरोज़पुर- इंटरसिटी

3. कोटा-देहरादून- नंदा देवी एक्सप्रेस

4. जबलपुर- अजमेर – दयोदय एक्सप्रेस

5. प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस

6. ग्वालियर- मंडुआडीह- बुंदेलखंड एक्सप्रेस

7. गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस

8. पटना- सिकंदराबाद

9. गुवाहटी- बंगलुरू एक्सप्रेस

10. डिब्रुगढ़- अमृतसर

11. जोधपुर- दिल्ली

12. कामख्या- दिल्ली

13. डिब्रुगढ़- नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

14. डिब्रुगढ़- लालगढ़

15. वास्को- पटना एक्सप्रेस

16. दिल्ली सराय रोहिल्ली- पोरबंदर एक्सप्रेस

17. मुज़फ़्फ़रपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस

18. वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस

19. उधना-दानापुर एक्सप्रेस

20. सूरत- मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस

21. भागलपुर- सूरत एक्सप्रेस

22. वलसाड- हरिद्वार एक्सप्रेस

23. वलसाड- मुज़फ़्फ़रपुर श्रमिक एक्सप्रेस

24. गोरखपुर- दिल्ली हमसफ़र एकस्प्रेस

25. दिल्ली- भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस

26. यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस

27. जयपुर- मैसूर एक्सप्रेस

28. उदयपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस

29. हबीबगंज़- नई दिल्ली एक्सप्रेस

30. लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस

31. नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस

32. इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस

33. अगरतला- देवघर एक्सप्रेस

34. मधुपुर- दिल्ली एक्सप्रेस

35. यशवंतपुर- भागलपुर अंग एक्सप्रेस

36. मैसूर सोलापुर गोलगुंबज़ एक्सप्रेस

37. कानपुर अनवर गंज- गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस

38. बनारस-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस

39. मुज़फ़्फ़पुर- आनंद विहार ग़रीब रथ एक्सप्रेस

40. दिल्ली – ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन

41. बांद्रा- ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button