सभी खबरें

गंधवानी विकासखंड में हुआ हमारा घर – हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ 

गंधवानी विकासखंड में हुआ हमारा घर – हमारा विद्यालय योजना का शुभारंभ 

धार /गंधवानी- वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है एवं नन्हें बच्चें घर पर  सीमित हैं।वैसे तो digiLEP लर्निंग अध्ययन सामग्री स्मार्ट मोबाईल के माध्यम से प्रतिदिन बच्चों तक प्रेषित की जा रहीं थी व प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा digiLEP सामग्री को देखकर होम वर्क के लिए पालको से फ़ोन पर सम्पर्क किया जा रहा था परंतु जिन पालको -अभिभावकों के पास स्मार्ट मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा नहीं थीं ऐसे बच्चों की शिक्षा बाधित थीं। ऐसे समय मे मध्यप्रदेश शासन व राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 6 जुलाई से” हमारा घर- हमारा विद्यालय ” का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत सभी बच्चों के घर तक उनकी पाठ्य पुस्तकों, वर्क बुक का वितरण सुनिश्चित किया गया व पालको को प्रेरित कर प्रतिदिन बच्चों को नियमित रूप से सुबह 10 से 1 बजे तक घर के किसी नियत स्थान पर ही कक्षा शुरू की गई। हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना अंतर्गत हर सुबह 10 से 1 के बीच बच्चों की शैक्षणिक गतिविधिया व रेडियो कार्यक्रम, ई लर्निंग शिक्षण होगा।

हमारा घर -हमारा विद्यालय योजना में पालको की भूमिका महत्वपूर्ण होंगी क्योंकि  उन्हें प्रतिदिन सुबह 10 बजे विद्यालय रूपी घर में घण्टी/थाली बजाकर घर का माहौल विद्यालय अनुरूप कर प्रतिदिन शिक्षण कक्षा की शुरुवात करनी होंगी साथ ही दोपहर 1 बजे घण्टी बजाकर बच्चों की छुट्टी भी करनी होंगी। शाम 4 से 5 के बीच घर के आंगन में ही बच्चों के खेल कूद की गतिविधियां संपन्न होंगी तथा  7 से 8 बजे के बीच बच्चे घर के बड़े बुजुर्गों से कहानी, कविता सुनेंगे।सप्ताह के अंत मे प्रति शनिवार “मस्ती की पाठशाला “का आयोजन भी होगा जिसमें बच्चे बालसभा व अन्य सहशैक्षिक गतिविधियो को आयोजित करेंगे।
धार जिले के गंधवानी विकास खंड के  शिक्षकों द्वारा “हमारा घर – हमारा विद्यालय योजना ” का प्रचार प्रसार नारे लेखन व घर जाकर पालको के साथ घण्टी बजाकर किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन न्यूनतम  5 पालकों से संपर्क किया जा रहा हैं व प्रतिदिन के फीडबेक व शिक्षण क्लास के फोटो वीडियो जिला शिक्षा केंद्र धार को प्रेषित किये जा रहें है। कार्यक्रम के प्रति अरुचि रखने वाले पालको  से सम्पर्क कर उनके घर पर बच्चों की क्लास ली जा रहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button