पीएम मोदी देश की जनता का ध्यान भटकाने में माहिर, बेरोजगारी दर में ध्यान न जाये तो छेड़ दी अपने सोशल अकाउंट की बात
कहते हैं कोई राजनीति करता हैं तो कोई कूटनीतिक होता है पीएम मोदी में ये सारे गुण देखने को मिलते हैं, उन्हें पता होता है कि जनता के सामने कब और क्या और कैसे अपने आप को रखना है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट आयी है कि भारत में बेरोजगारी दर फरवरी में बढ़कर 7.78 प्रतिशत पर आ गयी है। जो कि अक्टूबर 2019 के बाद से सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में बेरोजगारी दर 7.16 प्रतिशत थी। सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ओर से सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया गया है। यह आंकड़ा अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दिखाता है। पिछले 6 सालों से लगातार बेरोजगारी दर बढ़ रही है। विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना वायरस के वैश्विक स्तर पर प्रकोप की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था और भी नीचे जा सकती है साथ ही बेरोजगारी दर और भी गिर सकती है। सुस्ती आगे भी आपको देखने को मिल सकता है।
लेकिन पीएम मोदी ने ऐसे ही समय ऐसा हथकंडा अपनाया जिससे देश की जनता का ध्यान बेरोजगारी दर पर न जाकर, उनके सोशल अकाउंट पर चला जाये। आपको बता दें कि कल ही रात को पीएम मोदी ने अपने सोशल अकाउंट को बंद करने को लेकर ट्वीट किया था, जिससे देश की जनता का ध्यान उधर चला गया और कल ही एक रिपोर्ट ने बेरोजगारी दर पिछले 4 महीने के सबसे ऊचें स्तर पर बताया है। रिपोर्ट में बेरोजगारी दर 7.78 प्रतिशत दिखाया गया है जो प्रति 4 महीने में बढ़ रही है। पीएम मोदी ने देशवासियों का ध्यान इधर से भटका कर अपने सोशल मीडिया बंद करने पर लगा दिया। वाह्ह्ह ! पीएम मोदी जी आप तो एक बार फिर खेल गए।