Bhopal :- मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आज,कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना
- कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज
- लग सकती है लगभग 12 प्रस्तावों पर मुहर
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- आज भोपाल(Bhopal) में कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) के कैबिनेट की बैठक हो रही है। जिसमें 12 से ज्यादा प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती चित्रकूट से शुरू होने वाले राम वन गमन पथ को एमपी में बनाने के प्रस्ताव पर कमलनाथ सरकार मोहर लगा सकती है।
वही मानसिक रोगियों के लिए राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है साथ ही साथ विधानसभा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के शिक्षा अनुदान राशि को बढ़ाने पर भी मुहर लग सकती है।
साथ ही साथ यह भी बता दे कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में भी संशोधन किया जा सकता है, इंदौर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकता है इनके अलावा अभी कई अन्य प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
शाम तक प्रदेश सरकार के सभी निर्णय सामने आ जाएंगे।