सभी खबरें

पिपरिया:- आदिवासी ग्रामो में सपत्नीक पहुँचे SDOP शिवेन्दू जोशी,बांटे सैनिटरी पैड

आदिवासी ग्रामो में सपत्नीक पहुँचे SDOP शिवेन्दू जोशी बांटे सैनिटरी पैड

विस्थापित आदिवासी ग्रामो मे PASA ने आयोजित किया माहवारी जागरूकता शिविर 

पिपरिया/हर्षित शर्मा :-  रविवार 14 जून को पिपरिया के नजदीक विस्थापित आदिवासी ग्राम नया बिनोरा एवं नया राइखेड़ा में पिपरिया ऑल स्टूडेंट एसोसिएशन (पासा)द्वारा आयोजित माहवारी जागरूकता शिविर में महिलाओं और बालिकाओं को सैनिटरी पैड का निःशुल्क वितरण किया गया। 
जागरूकता शिविर में महिलाओं को माहवारी के दिनों में कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारी के बारे में बताया। महिलाओं और बच्चियों ने  माहवारी के समय होने वाली परेशानी PASA की टीम के साथ साझा की ।  इस शिविर में सोशल एक्टिविस्ट मेधा जोशी, अदिति पंजवानी, संस्कृति जायसवाल ,कुमुद मानधान्य ने महिलाओं और युवतियों से माहवारी के संबंध में संवाद किया। 
कार्य्रकम में बतौर प्रेरक सपत्नीक पहुँचे SDOP  शिवेन्दू जोशी ने पुरुषों को समझाइस दी की माहवारी से होने वाली बीमारियों के बारे अपनी पत्नी एवं घर की महिलाओं से बेझिझक बात करे एवं कहा कि पिपरिया में जल्द ही भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्र खुलवाने का प्रयास करेंगे ताकि ग्रामीणों को भी सैनिट्री पैड एवं अन्य जेनेरिक दवाइयां सस्ते दामों में मिले सके।

 संवाददाता हर्षित शर्मा ने बताया आज भी लोग माहवारी,मासिकधर्म को टैबू के रूप में देखते है। लोग सेनिटरी पैड काली पन्नी में लपेट कर लेते है जैसे कोई अवैध वस्तु छुपा कर लेके जारहे हो , इस तरह की सोच को बदलने के लिए यह शिविर आयोजित किया गया।
आदिवासी क्षेत्र में यह शिविर बहुत जरूरी था, भारतीय जन औषधि परियोजना में यह सेनेटरी पैड 4 रुपये में मिल जाता है जो गुटखा से भी सस्ता है। जबकि बाजार में यही 25-30 रुपये में मिलता है। 
इसी बारे में महिलाओं को बताया गया एवं निशुल्क सैनिट्री पैड बाँटे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button