ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

सिंधिया परिवार को गद्दार बता मुश्किल में फंसे सांसद: वीडी शर्मा ने केपी यादव को किया तलब

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना भाजपा सांसद के.पी. यादव ने इशारों-इशारों में सिंधिया परिवार को गद्दार बताया जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केपी यादव को भोपाल तलब किया है। साथ ही भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में सांसद केपी यादव और तमाम नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा चल रही है। आपको बता दें कि भाजपा सांसद के.पी. यादव ने कहा था कि रानी लक्ष्मी बाई भी झांसी की थी और हम उनके शौर्य के बारे में सभी जानते है. हम यह भी जानते हैं कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती, तो आज 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता की नहीं मना रहा होता, बल्कि हमारा देश स्वतंत्रता की 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता। सांसद यादव के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद केपी यादव का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि केपी यादव ने वास्तविक आईना दिखाया। आपने व्यवसायिक नेताओं-गद्दारों को आइना दिखाया। इतिहास में अंकित तथ्य कभी खत्म नहीं होते। खत्म वे होते हैं, जो अपने स्वार्थों, बदली हुई परिस्थितियों के कारण “थूक कर चाटते हैं.” “समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल ब्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी इतिहास।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button