बीना:- प्रशासन की लापरवाही! महीनों से अटका है ओवरब्रिज का काम, पानी भरे अंडर ब्रिज से शव यात्रा को मजबूर ये लोग..
बीना:- प्रशासन की लापरवाही! महीनों से अटका है ओवरब्रिज का काम, पानी भरे अंडर ब्रिज से शव यात्रा को मजबूर ये लोग..
बीना:- सागर जिले के बीना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर रेलवे ओवरब्रिज का काम महीनों से अटका पड़ा हुआ है. जिसकी प्रशासन को कोई सुध नहीं है. पर इस अटके काम की वजह से मुसीबतों का सामना यहां के लोगों को करना पड़ रहा है. हालात यह हो गए हैं कि लोगों को शव भी पानी भरे अंडर ब्रिज से लेकर गुजरना पड़ रहा है.
इस बड़ी लापरवाही को लेकर पीसी शर्मा ने सरकार को घेरा है और ट्वीट कर कहा कि “यह मप्र के सागर जिले के बीना शहर का हाल है , जहां पिछले कई दशकों से भाजपा का सांसद हैं और विधायक हैं एवं पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार रही है। आज यह शर्मनाक दृश्य है हम सभी के समक्ष हैं जहां दाह संस्कार के लिए वहां की जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है”
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1293426320274108416?s=19