सभी खबरें
होटल राजहंस पहुंचे कोरोना के चार संदिग्ध, रूम्स को किया गया आईसोलेट
भोपाल :- कोरोना का कहर पूरे विश्व भर पर तेज़ी से असर करता जा रहा है। अभी तक राजधानी में कोरोना के एक भी संदिग्ध नहीं पाए गए थे पर अब ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना भोपाल तक भी पहुँच गया। मंगलवार देर रात ज्ञात हुआ कि होटल राजहंस में चार संदिग्ध हैं जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे होटल को सील कर दिया है।
जानकारी मिली की चार संदिग्ध बाहर देशों से आकर होटल राजहंस में रुके हुए थे एक इंग्लैंड का व्यक्ति है,एक चाइनीज़ महिला कुछ समय पूर्व भोपाल में रह रही है और दो अन्य भी कुछ वक़्त पहले से भोपाल में हैं।
उन रूम्स को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईसोलेट कर दिया है जिसमे यह संदिग्ध ठहरे थे और इनके ब्लड सैम्पल्स को लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है।