सभी खबरें

मेरे क्षेत्र की जनता पैसे और शराब से बिकने वाली नहीं है – भाजपा प्रत्याशी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश की 28 खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हो चुका हैं। मतदान के बाद अब सबकी नजरें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र (Gwalior-Chambal Region) में है जहां 16 सीटों पर मतदान हुआ हैं। 

बता दे कि मतदान के बाद से ही आरोप प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गया हैं। जहां एक तरह कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा पर निशाना साध रहे है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस को घेरने में जुटे हुए हैं।

इसी सिलसिले में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल (BJP Candidate Munnalal Goyal) ने कांग्रेस प्रत्याशी पर क्षेत्र को पिछले तीन दिनों से मयखाना बना देने के गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) पर शराब, पैसा बांटने के आरोप लगाए। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि शराब और पैसे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला जनता अपना मन बना चुकी है मेरे क्षेत्र की जनता पैसे और शराब से बिकने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) गुंडागर्दी और फर्जी मतदान के सहारे जीतना चाहते हैं लेकिन जनता का मत BJP के पक्ष में ही जायेगा।

गैरतलब है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हो चुका हैं। अब फैसला 10 नवंबर को आएगा कि प्रदेश में किस की सरकार बनेगी। क्या कमलनाथ (Kamalnath) दोबारा वापसी करेंगे, या शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। लेकिन उस से पहले प्रदेश की सियासत गरमाती हुई नज़र आ रहीं हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button