सभी खबरें

सिवनी:- समय पर नहीं मिलता वेतन, अपनी मांगों को लेकर धनोरा और घंसौर के पटवारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार घंसौर को ज्ञापन सौंपा …..

सिवनी:- समय पर नहीं मिलता वेतन, अपनी मांगों को लेकर धनोरा और घंसौर के पटवारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार घंसौर को ज्ञापन सौंपा …..

 

प्रति माह समय पर नहीं मिलता पटवारियों को वेतन…..

 

सिवनी /घंसौर से महेंद्र सिंघ नायक की रिपोर्ट:– धनोरा तहसील में पदस्थ पटवारियों का प्रतिमाह समय पर वेतन आहरण नहीं होने के संबंध में पिछले कई महीनों से परेशान पटवारियों ने घंसौर तहसील में जाकर कलेक्टर सिवनी के नाम समयमान वेतनमान सर्विस बुक पासबुक नियमितीकरण एवं प्रतिमाह समय पर वेतन आहरण नहीं होने को लेकर अपनी मांगों के संबंध में तहसीलदार घंसौर को ज्ञापन सौंपा है.

लगातार कई महीनों से समय पर वेतन नहीं मिलने से धनोरा के पटवारी आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं से लगातार परेशान हो रहे हैं यही कारण है कि आज धनोरा के पटवारियों ने घंसौर के पटवारियों के साथ मिलकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है जिसमें अपनी मांगों में पटवारियों की सर्विस बुक पासबुक में जानकारी समय पर संधारण नहीं किया जाना समयमान वेतनमान इंक्रीमेंट सातवें वेतन आयोग का एरिया पटवारियों का नियमितीकरण स्थाई किए जाने जैसी कार्रवाई के साथ-साथ प्रतिमाह मिलने वाले वेतन का भुगतान समय पर नहीं किए जाने को लेकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए पटवारियों ने ज्ञापन सौंपा है। प्रति माह तहसील के अन्य कर्मचारियों का वेतन समय पर आहरण कर दिया जाता है परंतु पिछले कई महीनों से धनोरा तहसील में पदस्थ समस्त पटवारियों का वेतन आहरण माह के अंतिम सप्ताह पर किया जाता है पिछले महीने की 21 जून को धनोरा तहसील के पटवारियों को मई माह का वेतन प्राप्त हुआ है लगातार चल रही विसंगतियों के चलते धनोरा तहसील के पटवारी कई महीनों की परेशानियों को झेलते हुए आज घंसौर तहसील के पटवारियों के साथ मिलकर अनु विभागीय कार्यालय एवं तहसील कार्यालय घंसौर पहुंचकर अपनी मांगों को तहसीलदार के समक्ष रखते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button