सभी खबरें

Patiala Violence : एक्शन में CM भगवंत मान, IG, सीनियर SP और सिटी SP को हटाया, इंटरनेट बंद

पटियाला : शुक्रवार को पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान शिवसेना (बालासाहब) के कार्यकर्ताओं और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद शहर में तनाव है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया था। 

इसी बीच अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए सीनियर एसपी और सिटी एसपी को हटा दिया है। इनकी जगह दीपक पारिक को पटियाला का सीनियर एसपी जबकि वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले पटियाला आईजी राकेश अग्रवाल को हटा दिया गए है, उनकी जगह मुखविंदर सिंह चिन्ना को पटियाला का नया आईजी नियुक्त किया गया है। 

इसके अलावा मामले की गंभीरता को देखते हुए पटियाला में 9:30 से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। वहीं,शहर में 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। 

इधर, पटियाला एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि पटियाला में हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। एसएसपी नानक सिंह ने बताया की – खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हुई हिंसा में चार लोग घायल हुए हैं, उन्होंने बताया कि घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। 

एसएसपी ने कहा कि जिस प्रोटेस्ट मार्च के दौरान झड़प हुई, उसकी अनुमति नहीं दी गई थी। झड़प के दौरान लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और फायरिंग भी की। इसे लेकर उन्होंने कहा कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर ही हालात को नियंत्रित करने के लिए जो भी सही कदम थे, उठाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button