सभी खबरें

जनवरी में होंगे पंचायत चुनाव

भोपाल !  राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव तीन चरणों में क्रमशरू 20, 22 व 24 जनवरी को होंगे। मतदान प्रातर 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। उसके बाद मतदान केन्द्र पर ही मतों की गणना की जाएगी। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतगणना का काम नहीं किया जाएगा। इन मतों की गणना खण्ड मुख्यालयों पर  क्रमशरू  28 जनवरी 30 जनवरी व 1 फरवरी को होगी। निर्वाचन परिणाम की घोषणा सरपंच व जनपद सदस्य के लिये 3 व 5 फरवरी को तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए 6 फरवरी को होगा। पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है] जो 25 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।

निर्वाचन आयोग का कहना है कि मतगणना का आचार संहिता से मतलब नहीं रहेगा
आयोग की मंशा है  कि निर्वाचन प्रक्रिया के कारण गांव के रोजगारोन्मूलक कार्य प्रभावित न हों।

 
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सिंह ने बताया कि इस चुनाव में 50 जिला पंचायतों के 843 व 313 जनपद पंचायतों के 6816 जनपद सदस्यों का निर्वाचन होना है। प्रदेश में कुल पंचायतों की संख्या 23040 है जिनमें से 22 हजार 795 पंचायतों में चुनाव होंगे। प्रदेश के कुल 2 करोड़ 87 लाख मतदाताओं के लिए 62007 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से कुल 26874 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। सिंह ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत 26 दिसम्बर को निर्वाचन सूचना के प्रकाशन के साथ होगी। नामांकन पत्र भरने की शुरुआत भी इसी दिन से होगी, जो 2 जनवरी तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 4 जनवरी को होगी नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 जनवरी है। सिंह ने बताया कि चुनाव दलीय आधार पर नहीं किए जाएंगे। साथ ही मतदान में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग भी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 2004 के चुनाव में 7661 प्रतिशत मतदान रहा था। उस चुनाव में 282 मतदान केन्द्रो पर  पुर्नमतदान हुआ था। पिछले चुनाव में 5 जिला पंचायत सदस्योंए133 जनपद सदस्यों 814 सरपंचों व 206557 पंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ था। पिछले चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 3736 प्रतिशत था जो इस बार बढ़कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button