INX मामले के तहत पी. चिदंबरम को मिली जमानत, लेकिन जारी रहेगी जेल, जानिए क्यों ?
आईएनएक्स मीडिया मामले के तहत पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
जमानत के बावजूद पी. चिदंबरम को तिहाड़ जेल में ही काटने पड़ेंगे दिन
आईएनएक्स मीडिया मामले के तहत पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है | दरअसल, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले के मद्देनजर पी. चिदंबरम को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत प्राप्त हो चुकी है | इस बेल के बावजूद चिदंबरम तिहाड़ जेल में ही रहेंगे, इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि वह 24 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है |
वहीं, सीबीआई कोर्ट द्वारा आईएनएक्स मीडिया मामले के तहत सोमवार के दिन पी.चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट का संज्ञान लिया गया था | इसके तहत, कोर्ट ने पूर्व मंत्री को 24 अक्टूबर को पेश होने का आदेश सौंपा है | वहीं, अदालत द्वारा इसके आलावा आरोप-पत्र में नामित सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर लिया है | हालांकि उनकी पेशी की तिथि का बाद में ऐलान किया जाएगा |
सीबीआई द्वारा शुक्रवार को पी.चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया था | इसके तहत, आरोप-पत्र में एजेंसी द्वारा पीटर मुखर्जी, कार्ति चिदंबरम, पी चिदंबरम, कार्ति के अकाउंटेंट भास्कर, कुछ नौकरशाह सहित 14 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं | इसमें आईएनएक्स मीडिया, चेस मैनेजमेंट और एएससीएल कंपनियों के नाम भी आरोप-पत्र में शामिल हैं |
बता दें कि पी. चिदंबरम को दिवाली तक जेल में रहना पड़ेगा | दिवाली से पहले 24 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में पी. चिदंबरम रहने पड़ेगा और इसके अगले सात दिनों के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग ईडी करने वाली है | अगर तीन दिनों के लिए हिरासत बढ़ाई गई तो चिदंबरम को जेल में ही रहना पड़ेगा |