सभी खबरें
ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई गली बॉय

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय को दर्शकों से खूब सराहना मिली थी. कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि गली बॉय को भारत की ओर से ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया था. उसके बाद से दर्शको में खुशी का माहौल था. मगर अब खबर आ रही है कि गली बॉय को इस कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है.
तो कौन-कौन सी फिल्में हुई है इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट में शामिल?
इंटरनेशनल फीचर फिल्म की लिस्ट में द पेटेंट वर्ल्ड, दोज़ हू रिमेंड, कॉरपस क्रिस्टी, पेन एंड ग्लोरी, बीनपॉल, अटलांटिक्स, ट्रुथ एंड जस्टिस, हनीलैंड फिल्मों को शामिल किया गया है.