आयुध निर्माणियों के निगमीकरण का विरोध , राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षामंत्री से मिलेंगे
आयुध निर्माणियों के प्रस्तावित निगमीकरण का विरोध करने और रणनीति पर राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक हुई। जबलपुर से भारती चनपुरिया की रीपोर्ट : – राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारी महासंघ आईएनडीडब्ल्यूएफ(INDWF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह(Ashok Singh) की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक हुई। कहा जाता है कि आयुध निर्माणियों के प्रस्तावित निगमीकरण का विरोध करने और रणनीति पर बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लगभग 4 घंटे चर्चा के बाद निर्णय लिया कि महासंघ अध्यक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) से मुलाकात करेंगे।
अभी मिली जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग का मुख्य मुद्दा आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के प्रस्ताव का विरोध करना है और आगे की रणनीति पर विचार करना रहा। बैठक में आइएनडीडब्ल्यूएफ के आफिस बेरर और कार्यकारिणी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने रक्षा मंत्रालय में कार्यरत अन्य डायरेक्टरेट डीजीक्यूए, एक्यूएडब्ल्यू, ईएमई, एनएवीएएल, एमईएस, डीआरडीओ के सिविलियन कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की।
महासंघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने आयुध निर्माणियों के सभी इकाई के लगभग 82 हजार कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए तैयार रहने की अपील की है। उपाध्यक्ष अरुण दुबे(Arun Dube) ने आयुध निर्माणियों के उत्पादन के रास्ते की बाधाओं पर चर्चा की। इसमें कच्चे माल का टाइम पर नहीं मिलना, गुणवत्ता खराब होना, खराब मशीनों की खरीदारी, टाइम पर वर्कलोड ना देना, विशिष्ट अधिकारियों को उनकी योग्यता के अनुरूप कार्य नहीं देना ये सभी शामिल रहा। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ऐसी सूचनाओं से रक्षा मंत्री को अवगत कराने कहा है।