सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन और फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी -सेव ए विलेज की सहायता से ऑपरेशन थेटर जगमगाया
सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन और फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी -सेव ए विलेज की सहायता से ऑपरेशन थेटर जगमगाया
जैसा की हमने वादा किया था की हम सिहोरा सरकारी अस्पताल की सहायता तथा बच्चा वार्ड को उन्नत बनाएंगे, वो संकल्प आज साकार हुआ है।
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन ने अपने देश विदेश में रहने वाले सदस्यों और मित्रो व् फ़्रेंड्स ऑफ एमपी, हेल्प सेव ए विलेज के साथ मिलकर 5 लाख रु का प्रबंध किया।
अपने शहर की ही स्टार्ट अप कंपनी VaLU5 Healthcare से विभिन्न मेडिकल उपकरण न्यूनतम क्रय मूल्य पर खरीदे गए और उपकरण सिहोरा शासकीय चिकित्सालय को उपलब्ध कए गए। जिसमे *1 कार्डियोटोपोग्रैफी (सीटीजी) और नॉन स्ट्रेस टेस्ट (एनएसटी)* जो कि गर्भवती महिलाएं में भ्रूण की हृदय गति और भ्रूण के स्वस्थ की महत्वपूर्ण जानकारी बताता है, *1 ओटी लाइट -बैटरी बैकअप के साथ*जो की नई तकनीक है जिसमे छाया नहीं बनती और सर्जन का काम आसान हो जाता है। और 5 टच स्क्रीन कार्डिएक मॉनिटर जो ईसीजी एसपीओ२ टेम्परेचर, पल्स, ब्लड प्रेशर दिखता है, शामिल है।
*कार्डियोटोपोग्रैफी (सीटीजी) और नॉन स्ट्रेस टेस्ट (एनएसटी) मशीनर के आने से सिहोरा अस्पताल शिशु चिकित्सा और गर्भवती महिलाओ की जाँच को उन्नत और सुरक्षित बनाने की दिशा में क्रांतिकारी साबित होगा।*
सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन जो की देश (सिहोरा,जबलपुर,बैंगलोर ,नागपुर ) विदेश (अमेरिका ,कनाडा, लन्दन , सिंगापूर, वियतनाम, जर्मनी ) में रहने वाले , सिहोरा से आत्मीय प्रेम करने वाले व् सिहोरा को उन्नत ,आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित युवा,युवतियों का समूह है जो की सिहोरा को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और सेवा करने के लिए प्रतिबध्य है।
सिहोरा वेलफेयर फाउंडेशन ने एक एंड्राइड शॉपिंग एप – *सिहोरा ऑनलाइन * का भी लांच किया है जो की पूर्णतः निःशुल्क है और सिहोरा के दुकानदारों को अपना सामान बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान करता है। इस ऍप की सहायता से आप घर बैठे किराना ,रेस्टोरेंट से खाना ,केक बहुत कुछ अपने मनपसंद दुकान से आर्डर केर सकते है।