एक और BJP नेता का Corona से निधन, पार्टी में दौड़ उठी शोक की लहर

रायपुर – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) से भाजपा ख़ेमे के लिए दुःखद खबर सामने आई है जहां BJP नेता और हथकरघा विपणन संघ मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन (Santosh Devagan) का कोरोना से निधन हो गया हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता संतोष देवांगन कोरोना (Corona) से संक्रमित थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर एक हफ्ते पहले उपचार के लिए उन्हें एम्स (AIIMS) लाया गया था। जहां, एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
भाजपा नेता की निधन की खबर आते ही पार्टी (Party) में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।