एक बार फिर सीएम शिवराज की मंच वाली कार्रवाई, पटवारी को किया निलंबित
रीवा/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्रवाई करने का तरीका हमेशा ही वायरल होता रहता है। कभी मंच से भाषण के दौरान माफियाओं को जमान में गाड़ देने की धमकी देते हैं तो कभी मंच से ही अधिकारियों की क्लास ले लेते हैं। ऐंसा ही एक बार फिर सीएम शिवराज का मंच वाली कार्रवाई का तरीका सामने आया है। बता दें कि, मुख्यमंत्री चौहान रीवा जिले के सिरमौर में भूमिपूजन करने गए थे। इस दौरान मंच से भाषण देते वक्त अचानक एक्शन मोड पर आ गए। फिर क्या था उन्होंने सीधे मंच से ही पटवारी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन का अमला हक्का-बक्का रह गया।
दरअसल, सिरमौर में बरौ गांव के एक किसान से पटवारी ने कंप्यूटर में खसरा सुधारने के बदले 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की, जिसके बाद किसान ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर समाधान की मांग की थी। किसान की शिकायत के बाद सीएम शिवराज अचानक भड़क गए और बोले कि, उनकी सरकार में घूसखोरी हरगिज नहीं की जाएगी। यह सभी अफसरों को चेतावनी है कि वह सुधर जाएं सीथ ही कहा कि कोई रिश्वत मांगे तो मुझे बताना। किसी को एक रूपया देने की जरूरत नहीं है। शिकायत मिलने पर एक मिलट में नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।