महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर सीएम शिवराज सिंह ने किया “कन्या पूजन”
आज शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन है और नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा की 9वीं शक्ति माता सिद्धिदात्री की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। महानवमी के अवसर पर आज यानी की सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में महानवमी के अवसर पर कन्या पूजन एवं भोजन तथा कन्याओं के साथ विशेष प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
महानवमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन एवं भोजन कराने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, बेटियां देवी का स्वरूप हैं, इनकी सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं। बता देंव कि, सीएम शिवराज सिंह ने आज नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराकर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल साइट (X) पर ट्वीट कर कहा कि, शक्तिस्वरूपा बेटियों की चरण रज से आँगन धन्य हो गया! मैया की कृपा से प्रदेश और देश के हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि व खुशहाली के दीप देदीप्यमान हों, सबका मंगल एवं कल्याण हो;नवमी के पुनीत अवसर पर, यही प्रार्थना करता हूँ। CM शिवराज ने कहा, “मैं इन्हीं कन्याओं में देवियों के दर्शन करता हूं… मैं यही संदेश समाज को देना चाहता हूं कि बेटियों, बहनों को प्यार, सम्मान दें और आधी आबादी को पूरा न्याय दें।” माँ तेरे चरणों में समर्पण है… पूरे प्रदेश पर खुशहाली का आशीर्वाद बनाए रखना!