नए साल के पहले ही दिन बिगड़ा रसोई का बजट, इतने बढ़ गए गैस सिलिंडर के दाम, अब देने होंगे एक सिलिंडर पर इतने रुपए
नई दिल्ली से खाईद जौहर की रिपोर्ट – नए साल के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा हैं। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की जेब एक बार फिर भारी होती हुई नज़र आ रहीं हैं।
बता दे कि गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया हैं। जबकि कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ हैं। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं। नए साल के पहले दिन ही लोगों के किचन तक महंगाई का झटका पहुंचा हैं।
राजधानी दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी सिलिंडर 714 रुपये का हो गया हैं। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के लिए कारोबारियों को दिल्ली में 1241 रुपये चुकाने होंगे। बता दे कि लगातार पांचवें महीने रसोई गैस सिलिंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी हुई हैं।
दरअसल कंपनियां हर महीने रेट रिवीजन करती हैं। जनवरी के लिए रेट रिवीजन के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया हैं। जबकि कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ हैं।
- इस इज़ाफ़े के बाद कोलकाता में अब गैर-सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलिंडर 747 रुपये का, मुंबई में 684 रुपये का और चेन्नई में 734 रुपये का हो गया हैं।
- जबकि कमर्शियल सिलिंडर की कीमत कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये हो गई हैं।