ओमिक्रॉन वैरिएंट को बूस्टर डोज से रोका नहीं जा सकता, इससे सभी संक्रमित होंगे : एक्सपर्ट
नई दिल्ली : जैसे जैसे कोरोना संक्रमण और नया वैरिएंट देशभर में अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है, वैसे वैसे हेल्थ एक्सपर्ट्स और WHO अपनी अपनी राय दे रहे हैं। अब ICMR के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी की साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. जयप्रकाश मुलियिल ने कहा है कि कोविड अब ज्यादा डरावना नहीं है। इसका नया वैरिएंट हल्का है और इसमें हॉस्पिटलाइजेशन का रेट भी काफी कम है। ओमिक्रॉन से निपटा जा सकता है।
बता दे कि अभी देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को थमने के लिए बूस्टर डोज का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन अब इस पर भी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) और इंडियन एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है।
डॉ. जयप्रकाश मुलियिल ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को बूस्टर डोज से रोका नहीं जा सकता है और इससे सभी संक्रमित होंगे। जबकि, WHO ने कहा है कि कोविड की वैक्सीन को बार-बार बूस्टर डोज के तौर पर देना नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर रणनीति नहीं है। इसकी जगह नई वैक्सीन दी जानी चाहिए, जो संक्रमण से बेहतर सुरक्षा दे सके।
उन्होंने कहा, “किसी मेडिकल संस्थान ने बूस्टर डोज की सलाह नहीं दी। यह बूस्टर डोज महामारी की स्वाभाविक प्रक्रिया को नहीं रोक सकती है। किसी भी गवर्नमेंट बॉडी ने बूस्टर की सलाह नहीं दी है। जहां तक मेरी जानकारी है, प्रिकॉशनरी डोज की सलाह दी गई है।