रतलाम:- भोपाल के बाद अब रतलाम में नर्स कर रही थी धांधली, भाई को देती थी Remdesivir की खाली शीशी, भाई एंटीबायोटिक भर बेचता था
रतलाम:- भोपाल के बाद अब रतलाम में नर्स कर रही थी धांधली, भाई को देती थी Remdesivir की खाली शीशी, भाई एंटीबायोटिक भर बेचता था
रतलाम:– रतलाम में remdesivir इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. यहां एक नर्स बहन अपने भाई को रेमदेसीविर की खाली शीशी दिया करती थी और भाई उसमें एंटीबायोटिक भर उसे दलालों में बेचा करता था.
रतलाम के जीएमसी हॉस्पिटल की नर्स रेपर के साथ शीशी दिया करती थी, भाई उस शीशी में एंटीबायोटिक भर और शीशी से मरीज का नाम मिटा कर उसे फिर से पैक कर देता था और फिर उन्हें दलालों के हाथ बेच दिया करता था.
इस पूरे मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में नर्स सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
नर्स का भाई दलालों को 7000 से ₹8000 में शीशी बेच दिया करता था और फिर दलाल उसे 25 से ₹30000 में बाजार में बेचा करते थे.
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से रतलाम के जीवांश हॉस्पिटल के डॉक्टर उत्सव नायक, डॉक्टर यशपाल सिंह मेडिकल व्यवसायी प्रणव जोशी, मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना प्रजापति, रीना का भाई पंकज प्रजापति,जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाले गोपाल मालवीय और रोहित मालवीय को गिरफ्तार किया गया है.
बताते चलें कि पुलिस ने जीवांश हॉस्पिटल में देर रात दबिश देकर 2 डॉक्टरों को रंगे हाथ इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दबोच लिया. वह 30-30 हज़ार रूपये में इंजेक्शन बेच रहे थे. पहले इस अस्पताल से उत्सव नायक और उत्सव नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर इनसे से पूछताछ की गई. जिसके बाद खुलासे होते गए और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.