NRC Bill आज राज्यसभा में होगा पेश, ठाकरे फिर बन सकते है मोदी-शाह की राह में रोड़ा?
नई दिल्ली / खाईद जौहर – सोमवार देर रात लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल को पास कर दिया गया था। भारी हंगामे और मतविभाजन के बाद इस बिल के पक्ष में जहां 311 वोट पड़े थे तो वहीं विपक्ष में 80 सांसदों ने मतदान किया था। जिसके बाद आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से इस बिल पर चर्चा शुरू होगी। जबकि बिल पर चर्चा के लिए 6 घंटे का समय तय किया गया हैं।
जहां एक तरफ बिल पास होने को लेकर सरकार आश्वस्त दिख रही है तो वहीं विपक्ष की कोशिश है कि बिल राज्यसभा में पास न हो पाए। बता दे कि राज्यसभा में सांसदों की कुल संख्या 240 हैं। यानी बिल पास करवाने के लिए 121 सांसदों का समर्थन चाहिए।
समर्थन की बात करे तो एनडीए के पास 116 सांसदों का समर्थन हैं। बीजेडी के 7 सांसद बिल के समर्थन में वोट करेंगे। वाईएसआर कांग्रेस के 2 सांसद भी बिल का समर्थन कर सकते हैं। ऐसे में यह अकड़ा 125 का हो रहा हैं। देखा जाए तो इस बिल के समर्थन में कुल 125 सांसदों का समर्थन मिलता दिख रहा हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, क्योंकि इस बिल को पास कराने में कहीं न कहीं शिवसेना और जेडीयूकी समर्थन भी ज़रूरी हैं।
जबकि राज्यसभा में बिल पेश होने से पहले ही दोनों ही पार्टियों में अलग-अलग सुर दिखने लगे हैं।
दरअसल इस बिल को लेकर मंगलवार को शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना तब तक बिल का समर्थन नहीं करेगी, जब तक कि पार्टी की ओर से लोकसभा में उठाए गए सवालों का जवाब नहीं मिल जाता।
ऐसे में देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या आज नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पास हो पाएगा या नहीं?