राज्यसभा में पेश करेगी मोदी सरकार नागरिक संशोधन बिल,विपक्ष है तैयार
राज्यसभा में पेश करेगी मोदी सरकार नागरिक संशोधन बिल,विपक्ष है तैयार
- लोकसभा से पास हुआ CAB
- राज्यभा में आज होगा पेश
- विपक्ष ने सभी सांसदो को मौजूद रहने का दिया आदेश
नागरिक संशोधन बिल को लोकसभा में पास होने में कोई खास दिक्कत नही आई और बिल आसानी से पास हो गया वही आज ये बिल राज्यसभा में पेश होने जा रहा है। जिसके लिए विपक्ष एक साथ खड़ा है वही राज्यसभा की कार्यवाही की सूची के मुताबिक दोपहर 2 बजे इस बिल पर चर्चा शुरू होगी. राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा की के लिए 6 घंटे का समय तय किया गया है. मोदी सरकार की असल परीक्षा तब होगी जब चर्चा के बाद बिल राज्यसभा में पारित किया जा रहा होगा. राज्यसभा में इस दौरान हंगामे की पूरी संभावना है
एक साथ हुआ विपक्ष
बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस, टीएमसी और सपा ने भी अपने सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है. बता दें कि नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में जेडीयू, शिवसेना, बीजेडी और पूर्वोत्तर के कुछ दलों ने इस बिल के लिए बीजेपी का साथ दिया था जिसकी वजह से ये लोकसभा से आसानी से पास हो गया। लेकिन शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यसभा में समर्थन देने के लिए शर्त रखकर फिलहाल सरकार की मुसीबत बढ़ा दी है.