अब अफवाह फैलाने वालो की खैर नही,जल्द WhatsApp ला रहा है वेरीफाई फीचर
अब अफवाह फैलाने वालो की खैर नही,जल्द WhatsApp ला रहा है वेरीफाई फीचर
CAA-NRC के वक्त गलत जानकारी और अफवाह फैलाने वालो के चक्कर में देश में तनावपूर्ण माहौल बन चुका था। इन सब बातों के मद्देनज़र गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए WhatsApp ने ये पहल की है. वॉट्सऐप अपने अगले अपडेट में अफवाहों को रोकने के लिए नया फीचर ला रहा है. ये फीचर लोगों के पास आए फॉरवर्ड मैसेज को क्रॉस चेक करने में मदद करेगा.वही कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझते हुए देश में हर जगह अलग-अलग और ढेर सारे अफवाहे फैलाई जा रही है जिसकी वजह से लोग लगातार भ्रमित हो रहे है। WhatsApp इसी को ध्यान में रखते हुए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो अफवाहों पर लगाम लगाने में मददगार साबित हो सकेगा. ये फीचर आप के मोबाइल पर आये मैसेज को क्रॉस चेक करेगा जिसके जरिए आपको पता चल जाएगा कि बात कितनी सही है और कितनी गलत. WhatsApp’s Beta Info के मुताबिक WhatsApp’s Beta अपडेट “फ्रीक्वेंटली फॉरवर्ड मैसेज” को सर्च करने का ऑप्शन देता है. जो वॉट्सऐप मैसेज का लेबल बताने में मदद करेगा, यानी कि आप के पास आया हुआ मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है, टॉप लिस्ट पर मैसेज के होने से साफ पता चल सकेगा कि मैसेज में कितनी सच्चाई है और कितनी अफ़वाह. अगर मैसेज टॉप लिस्ट में शामिल है तो इसे अफवाह माना जा सकता है. WhatsApp का ये नया फीचर एक “मैग्नीफाइंग ग्लास” आइकन के रूप में फॉरवर्ड मैसेज के साथ आएगा. फॉरवर्ड मैसेज आने पर अगर आप मैग्नीफाइंग ग्लास पर क्लिक करते हैं तो वो गूगल सर्च कर आपको उसकी जानकारी दे देगा. वॉट्सऐप ने कनर्फम करते हुए कहा कि इस वक्त इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, जल्द ही इस फीचर को अपडेट कर दिया जाएगा.