Lockdown: जब कैलाश विजयवर्गीय ने घर पर बनाई चटपटी सब्ज़ी, देखें वीडियो ….
मध्यप्रदेश – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडिया सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में वो किचन में सब्जी बनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
दरअसल, इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। करीब एक मिनट के वीडियो में भाजपा नेता रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। विजयवर्गीय ने खुद प्याज और शिमला मिर्च काटी। इसके अलावा अन्य सामग्री डालकर गैस पर खाना बनाया।
बता दे कि यह वीडियो रविवार का हैं। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों से एक दिन के लिए घर में रहने की अपील की थी। पीएम मोदी की ‘जनता कफ्र्यू’ अपील का पालन करते हुए कैलाश विजयवर्गीय सारा दिन घर में ही रहे और घर में खाना पकाया।
मालूम हो कि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया हैं। मंगलवार रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए 21 दिनों के लॉक डाउन का फैसला लिया। देशभर को अब 14 अप्रैल तक सख्ती के साथ लॉक डाउन किया हैं।
https://twitter.com/KailashOnline/status/1241728157767647232?s=09