सभी खबरें

BS-6 : अब भारत में भी मिलेगा दुनिया का सबसे Pure Petrol ,जाने क्या है रेट

 

 

  • तेल कंपनियों ने बिना मूल्य बढ़ाए यह स्वच्छ ईंधन देना शुरू किया

New Delhi ,Gautam kumar 

भारत (India) में दुनिया के सबसे स्वच्छ पेट्रोल और डीजल का वितरण बुधवार से सभी पेट्रोल पंपों पर शुरू हो गया है। नए वित्त वर्ष में देश की तेल कंपनियों ने यूरो- छह मानक पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति शुरू कर दी है। ग्राहकों को बीएस-6 (भारत स्टेज-6) पेट्रोल के लिए कुछ ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती थी, लेकिन तेल कंपनियों ने बिना मूल्य बढ़ाए यह स्वच्छ ईंधन देना शुरू किया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 17 साल के निचले स्तर तक पहुंचे हैं, यही वजह है कि तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है।

इस ईंधन की आपूर्ति शुरू होने से देश में विशेषकर महानगरों में वाहनों के प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इस ईंधन में सल्फर व लेड का उत्सर्जन बहुत कम होता है। बीएस-4 ईंधन में जहां सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम (पार्ट्स प्रति मिलियन) होती है, वहीं बीएस-6 ईंधन में सल्फर की मात्रा पांच गुना कम हो जाती है। पेट्रोलियम कंपनियों के अफसरों ने बताया कि 25 मार्च तक सभी पेट्रोल पंप, रिफाइनरी और भंडारण डिपो पर मानक के अनुरूप नए ईंधन का भंडारण और सप्लाई सुनिश्चित करनी थी। इसके सफल परीक्षण के बाद पहली अप्रैल से बीएस-6 डीजल-पेट्रोल सप्लाई औपचारिक तौर पर शुरू किया गया है। इस ईंधन से वायु प्रदूषण में काफी कमी आएगी।

इस ईंधन की आपूर्ति शुरू होने से देश में विशेषकर महानगरों में वाहनों के प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इस ईंधन में सल्फर व लेड का उत्सर्जन बहुत कम होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button