जामिया मिलिया इस्लामिया : CAB बिल का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियाँ, 50 पुलिस हिरासत में
.jpg)
जामिया मिलिया इस्लामिया : CAB बिल का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियाँ, 50 पुलिस हिरासत में
नागरिक संशोधन बिल पर अपना गुस्सा और विरोध प्रकट कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा छात्रों पर उस समय लाठियां भांजी गयी जब उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए बैरिकेड तोड़ दिया। इस लाठीचार्ज में कई छात्र-छात्राओं के घायल होने की खबर भी आ रही है. वही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं में से 50 को अपनी हिरासत में ले लिया है. इसके जवाब में छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने छात्रों की भीड़ को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. इस झड़प में कुछ पुलिसवालों भी जख़्मी हुए है.
डीएमआरसी ने खोले दोनों मेट्रो स्टेशन
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा बंद किये गए पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन को फिर से खोल दिया गया है. यह जानकारी डीएमआरसी ने ट्वीट करके दी.