अब FACEBOOK ने ठानी अफवाहों पर लगाम लगाने की कमान, कुछ ऐसा होगा नया फीचर
अब FACEBOOK ने ठानी अफवाहों पर लगाम लगाने की कमान, कुछ ऐसा होगा नया फीचर
कोरोना को लेकर जिस तरह की अफवाहें फेसबुक के ज़रिए फैलाई गई और फैलाई जा रहा है वो बेहद चिंता का विषय बना हुआ है। और इसी की वजह से कोरोना वायरस को लेकर फैल रही गलत जानकारियों और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक सख्त कदम उठा रहा है. फेसबुक 'गेट्स द फेक्ट' नाम से एक फीचर लेकर आ रहा है. जिससे जरिए गलत जानकारियों को फैलने से रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी.
क्या कहा मार्क जकरबर्ग ने
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा, “हम मार्च से ही गलत जानकारियों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं वहीं अब हम अपने इस अभियान का विस्तार करने जा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस को लेकर लोगों तक सही जानकारियां पहुंचाने और गलत जानकारियों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.” “हम मार्च की शुरुआत से ही अफवाहों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अब हम करीब 12 देशों में 60 से ज्यादा फेक्ट चैक संस्थाओं के साथ मिलकर 50 भाषाओं में गलत सूचना पर रोक लगाने को लेकर काम कर रहे हैं. जानकारी गलत या सही होने पर उस पर लेबल भी लगाया जाता है. जकरबर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हम इसी कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ा रहे हैं. हम गेट्स द फेक्ट नाम से एक फीचर लॉन्च करने जा रहे है जो काफी हद तक गलत जानकारियों पर लगाम लगाएगा.हमारे जिन यूजर्स के पास अब तक गलत जानकारी पहुंची है हम उन्हें मेसेज भेजकर सही जानकारी देंगे.