सभी खबरें
सूरत:- लॉकडाउन से परेशान मजदूर देर रात उतरे सड़कों पर, फिर कुछ यूँ हुआ !
सूरत /गरिमा श्रीवास्तव:- लॉक डाउन से परेशान मजदूर शुक्रवार देर रात को सड़कों पर उतर आए. और प्रशासन से लगातार अपने अपने घर वापस भेजने की मांग करनेेे लगे.
लॉक डाउन में सबसे ज्यादा अगर मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है तो वह है मजदूर वर्ग जो नियमित कार्य करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. अचानक लॉक डाउन हो जाने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है।
शुक्रवार देर रात अपने उग्र प्रदर्शन के चलते इन मजदूरों ने कई वाहन भी फूंक डाले चारों तरफ आगजनी का माहौल बन गया.
यह पूरी घटना सूरत के लसकाना इलाके की है जहां पर बहुत अत्यधिक संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं. लॉक डाउन की स्थिति में वह वापस अपने निवास स्थान पर नहीं जा पाए.
हालांकि पुलिस ने कुछ ही वक्त में आगजनी करने वालों को खदेड़ कर स्थिति पर काबू पा लिया था।