सभी खबरें

Corona Update: उज्जैन में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 237 हो गई है

मध्यप्रदेश/उज्जैन (Ujjain)|  उज्जैन में कोविड-19 (Covid) संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है| संक्रमण को काबू में लाने सरकार यहां प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एसपी, कलेक्टर और सीएमएचओ तक को बदल भी कर दिया है| जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 2  नए मामले आए।अब इन्हें मिलाकर  पॉजिटिव मरीजों की संख्या 237 हो चुकी  है,  जिले में अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है। 94 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

इसके पहले शनिवार को 16 और कोरोनाCorona) पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें 2  की मौत हो गई है। आरडी गार्डी(R D gadi) मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी दे रहे 36 साल के डॉक्टर को भी कोरोना संक्रमण मिला चूका है। उन्हें मरीजों से यह संक्रमण हुआ। उज्जैन जिले में डेथ रेट 19 %फीसदी से भी अधिक है। हालांकि पिछले सप्ताह से कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी  बढ़ी है। अभी तक 94 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

अब कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखतये हुऐ  रविवार को सुबह से पूरे शहर का सर्वे चालू किया गया। इसके लिए शनिवार को सर्वे टीम को नानाखेड़ा स्टेडियम(Nanakedha stadium) में प्रशिक्षण दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button