पथरिया गेहूं खरीदी केंन्द्र मे महिला विधायक ने फिर दिखाई दबंगई

मध्यप्रदेश / दमोह Dmoh शंकर दुबे की रिपोर्ट- : पथरिया की दबंग विधायक रामबाई(rambai) अपने तेज स्वभाव के लिए मशहूर जानी जाती हैं. इस बार फिर उनका दबंगई वीडियो सामने आया है इसमें उन्होंने बरबटी साइलो(Brbti sailo) केंद्र में गेहूं खरीदी में लापरबाही पाए जाने पर अधिकारी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाया साथ ही जिन किसानों से तुलाई के नाम पर पैसे लिए गए थे उन किसानों के पैसे वापस कराया । और उन्होंने कलेक्टर से भी शिकायत दर्ज कराई।
कहा जाता है कि यह पहला मामला नहीं है जब रामबाई ने अधिकारियों कर्मचारियों को फटकार लगाकर अपनी दबंगई दिखाई हो. इसके पहले भी महिला विधायक रामबाई के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को गलत काम करने पर फटकार लगाई है।लेकिन अब मामला बरबटी साइलो केंद्र से सामने आया। यहां पर किसानों ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि तुलाई के नाम पर उनसे कर्मचारी पैसे लेते हैं। जानकारी मिलने के बाद विधायक रामबाई तुरंत बरबटी साइलो केंद्र पहुंची और वह का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा किसानों की शिकायत सुनी.यह बात सामने आई कि कुछ कर्मचारी किसानों से तुलाई की बदले पैसों की मांग कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई यहां तक कि उन्होंने गालियां देने से भी नहीं चूकी। इसी संबंध में कलेक्टर तरूण राठी( Tarun rathi) से भी शिकायत दर्ज कराई है साथ ही उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत दिया कि भविष्य में इस तरह का काम दुबारा न हो।