सभी खबरें
जबलपुर :- "द लोकनीति" की खबर का असर :-घर-घर पहुंचा पानी

जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट:-जबलपुर जिले की जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत रोसरा में बीते दिनों से पानी की मुसीबतों का सामना ग्राम वासियों को उठाना पड़ रहा था. एक तरफ पूरे विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी से देश जूझ रहा है एवं तीसरा लाख डाउन चालू है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत होने की वजह से ग्राम वासियों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
लेकिन द लोकनीति की खबर लगते ही ठेकेदार द्वारा कनेक्शन चालू कर कर पानी चालू कर दिया गया है एवं जल का संकट खत्म हो गया है. अब घर घर पानी पहुंच रहा है.