सभी खबरें
Corona : अब भोपाल में भी बनेगी जांच किट, महज़ ढाई घंटे के भीतर होगी जांच
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब कोरोना वायरस की जाँच के लिए किट तैयार की जाएगी। भोपाल की किलपेस्ट कंपनी को ये ज़िम्मदारी मिली हैं। बता दे कि गोविंदपुरा स्थित किलपेस्ट कंपनी देश की दूसरी कंपनी है, जिसे मान्यता मिली हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने ICMR कंपनी की ओर से तैयार किट को मान्यता दे दी हैं। कहा जा रहा है कि सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड एवं कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की मान्यता के बाद यहां किट बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस किट से ढाई घंटे के भीतर जांच हो जाएगी। एक किट में 100 टेस्ट होंगे। एक टेस्ट का खर्च एक हजार रुपए से भी कम आएगा। हालांकि, कीमत अभी तय नहीं की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, हफ्ते भर में किट बनाने का काम शुरू होने की संभावना हैं।