ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

200 आरोपियों के बीच अब मिर्ची बाबा खुद को बता रहा बेगुनाह, रातभर सोता नहीं, रोता रहता, जेल सूत्रों ने कही ये बात

भोपाल : भोपाल की महिला थाना पुलिस ने एक महिला से रेप के आरोप में मिर्ची बाबा को मंगलवार आधी रात में ग्वालियर में गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस बाबा को भोपाल लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने मिर्ची बाबा को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जहां अबवो भोपाल सेंट्रल जेल में बंद है।

बता दे कि सलाखों के पीछे उनकी सारी अय्याशी खत्म हो चुकी है। मिर्ची बाबा अब कैदी नंबर 1949 बन चुके हैं। भोपाल सेंट्रल जेल में 200 आरोपियों के बीच बाबा को रखा गया है। जमीन पर उनका बिस्तर है। जेल मैनुअल के हिसाब से उन्हें दो चादर, तीन पतले कंबल दिए गए हैं।

जेल में बाबा को सोने के लिए दो चादरें और तीन कंबल दिए गए थे, लेकिन रात में वो सोता नहीं है। वो रातभर रोता रहता है। जेल सूत्रों की मानें तो सुबह बाबा की आंखे सूजी हुई मिलती है। हैरान परेशान अपनी बैरक में बैठा रहता है।

सूत्रों के मुताबिक, मिर्ची बाबा जेल पहुंचते ही फूट-फूट कर रोने लगा। जेल कर्मचारियों से लेकर कैदियों तक से वो खुद को बेगुनाह बताता रहा। वो समझाता रहा कि जिस महिला ने उस पर रेप के आरोप लगाए हैं,उसे तो वो जानता तक नहीं। उसे झूठा फंसाया गया है।

वहीं, भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि एक आम कैदी की तरह मिर्ची बाबा को भी नवीन आमद बैरक वार्ड में रखा गया है। अक्सर इस वार्ड में करीब 200 कैदी एक साथ रहते हैं। ऐसे में मिर्ची बाबा को 200 कैदियों के बीच में रहना पड़ेगा। मिर्ची बाबा को आम कैदी की तरह दो चादर, तीन पतले कंबल दिए गए हैं। वो जमीन पर ही लेटे हुए हैं।

गौरतलब है कि मिर्ची बाबा पर एक महिला ने संतान पैदा करने के लिए पूजा पाठ का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button