पिपरिया:- किराना का सामान अब दुकानों पर नहीं लेने जाना पड़ेगा, घर-घर होगी होम डिलीवरी
पिपरिया से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट :- अब ग्रामीणों को किसी भी प्रकार के किराने का सामान लेने दुकानों तक नहीं जाना पड़ेगा.गाँव की दुकानें होम डिलीवरी की सुविधा देंगी .
SDM ने ग्रामीण किराना व्यापारियों की सूची की सूची जारी कर यह घोषणा की है कि सभी लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करें और घर में ही बैठे. आवश्यकता की सामग्री उन्हें घर तक पहुंचा दी जाएगी.
सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि अगर कोरोनावायरस महामारी को मिटाना है तो घर में रहने की अत्यंत आवश्यकता है. किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े इसीलिए हर क्षेत्र में होम डिलीवरी सुविधा भी शुरू कर दी गई है.
एसडीएम ने ग्रामीण किराना व्यापारियों के फोन नंबर की सूची जारी कर दी है और यह घोषणा की है कि जिस किसी को भी कोई भी सामान की आवश्यकता हो वह फोन के जरिए अपना सारा सामान व्यापारियों को बता दे उनके घर होम डिलीवरी सर्विस पहुंच जाएगी.