सभी खबरें

Chhattisgarh :- कोरोना वायरस को देखते हुए सभी अस्पतालों को अपने अधीन ले सकती है राज्य सरकार

Bhopal Desk

छतीसगढ़ में अब तक कोरोना के 6 मरीज मिल चुकें हैं। जबकि कई सारे लोगों को Quarantine में रखा गया है। इन सबके बीच ऐसी खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार राज्य के सारे अस्पतालों को अपने अधीन ले सकती है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने ऐसा करने की सोची है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ज्यादा हो सकते हैं मरीज़

सूबे में आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बड़ा दावा किया है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का कहना है कि जो आंकड़े सामने आ रही है उसमें संक्रमित लोगो की संख्या 6 से ज्यादा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराने की जरूरत है। रमन सिंह का कहना है कि विदेश से आने वालों को क्वारनटाइन किया जाना चाहिए। सरकार को गंभीर होने की आवश्यकता है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुुयेे रमन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और विभाग को जागरूक होने की जरुरत है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री मुंबई में बैठ करके वापस लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रहा है। हम लोग स्टेज थर्ड पर पहुंच रहे है. सरकार को जागने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button