क्या इस बार निर्भया को मिल जाएगा इंसाफ !

- निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर चल रही है सुनवाई
- दिल्ली के पटियाला हाउस में चल रही है सुनवाई
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आरोपियों को सुनाई जायेगी सज़ा
निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर चल रही है सुनवाई , दिल्ली के पटियाला हाउस में चल रही है सुनवाई| वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आरोपियों को सुनाई जायेगी सज़ा | मालूम हो की निर्भया की माँ ने हाल ही के दिंनो में दिल्ली के पटियाला हाउस में निर्भया कांड में शामिल आरोपियों के डेथ वारंट पर जल्द फैसला देने पर अर्जी दी थी | जिसके तुरंत बाद ही निर्भया के आरोपियों के खिलाफ लगे डेथ वारंट पर सुनवाई हो रही है | आज कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो जाएगा की इन आरोपियों को कब फांसी दी जायेगी | निर्भया बलात्कार काफी संगीन वाक़्या था , और इसपर कोर्ट 2012 से लगातार सुनवाई कर रही है, मगर अभी तक सज़ा मुक़र्रर नहीं हो पायी है | जिससे लेकर देश के काफी हिस्सों में लगातार प्रदर्शन हो चुके हैं | ज्ञात हो की निर्भया का चलती बस में पांच लोगो ने बलात्कार किया था, तथा उसके गुप्तांग के साथ लोहे के सलिया से छेड़-छड़ किया था| इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी, पुरे देश में इस मामले को लेकर काफी रोष प्रदर्शन हुए | तब से लेकर आजतक कोर्ट किसी एक निश्चित फैसले पर नहीं पहुँच पायी है | हलांकि 5 मार्च 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने 4 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी और एक नाबालिक आरोपी को 3 सालों का कारावास | सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी अभी तक इन 4 आरोपियों को फांसी नहीं हो पायी है , जिसको लेकर देश सहित निर्भया का परिवार गुस्से में है |