चयनितों को नौकरी नहीं, युवा बेरोजगार! चुनावी क्षेत्रों में गुमराह करने के लिये रोज़ हज़ारों करोड़ के झूठे नारियल फोड़ने का काम जारी..?
- कमलनाथ ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना
- कहा “चयनित को नियुक्ति नहीं युवा बेरोजगार”
- 15 वर्षों की हजारों घोषणाएं अधूरी
- चुनाव को देखते हुए घोषणावीर ने शुरू किया घोषणाओं का सिलसिला
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी गलियारों में एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज है.
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव वाली सीटों का दौरा किया.
सीएम शिवराज का रोज़ हज़ारों करोड़ के झूठे नारियल फोड़ने का, झूठी घोषणाओं का काम जारी:-
सीएम शिवराज के जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर सरकार पर कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 वर्ष की हज़ारों घोषणाएँ अभी तक अधूरी, 28 उपचुनाव की हज़ारों घोषणाओं के अभी तक पते नही और अब प्रदेश में 4 उपचुनावों को देखते हुए हमारे घोषणावीर मुख्यमंत्री शिवराज ने रोज़ झूठी घोषणाएँ करना फिर शुरू कर दी है।
आज एक तरफ़ प्रदेश में हर वर्ग परेशान, कर्मचारी वर्ग को बढ़ा हुआ डीए नही, एरियर नही, चयनित शिक्षकों को नौकरी नही, बेरोज़गारों को रोज़गार नही, बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में राहत के कार्य नही, मुआवज़ा नही ,विकास कार्य ठप्प , टूटे पुल- पुलियाओ के निर्माण का काम शुरू नही।
कोयले का भुगतान बाक़ी, बिजली संकट चरम पर और दूसरी तरफ़ शिवराज का चुनावी क्षेत्रों में जनता को गुमराह करने के लिये रोज़ हज़ारों करोड़ के झूठे नारियल फोड़ने का, झूठी घोषणाओं का काम जारी..?
उपचुनाव से पहले चुनाव से पहले सियासत शुरू:-
मध्यप्रदेश में इस तरह से चुनाव के पहले सियासत कोई नई बात नहीं है. उप चुनाव का बिगुल दोनों ही पार्टी अप चुनाव वाली सीटों पर फूकने में देर नहीं कर रही है.