चेकिंग के दौरान महिला सूबेदार को चैलेंज देना युवक को पड़ा भारी, उसने कहा "दम है तो पकड़ कर दिखाओ"

- पुलिस को चखमा देना युवक को पड़ा भारी
- पहली बार में 500 तो दूसरी बार में 300 की चलानी कार्यवाई
- आकांशा जोशी सूबेदार को दिया था चैलेंज और उसी सूबेदार ने चैलेंज किया पूरा
हटा/प्रियंक केशरवानी:- मध्य प्रदेश के हटा से एक अजीब मामला सामने आया है जहां पर युवक द्वारा प्रशासन को चैलेंज देना भारी पड़ गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को यातायात नियमों का पालन ना करने को लेकर 500 रुपए का चालान काटा था और पुलिस जवान ने जब उसे रसीद थामाई तो वह चालान के पैसे देने में आनाकानी करने लगा और जैसे ही पुलिस की नजर उस पर से हटी वह मौका देखते ही अपनी कार स्टार्ट किया और भाग निकला।
महिला अफसर को दिया चैलेंज 'दम है तो पकड़ कर दिखाओ'
यातायात चेकिंग के दौरान युवक को एक चैलेंज देना भारी पड़ गया उस कार चालक के शब्द से की दम है तो पकड़ कर दिखाओ जिसके बाद पुलिस ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया लेकिन वह उस ड्राइवर को पकड़ने में नाकाम रहे 5 दिन पहले यह कार ड्राइवर यातायात नियमों को तोड़कर गाड़ी चला रहा था जिसके बाद उसके ऊपर चालानी कार्यवाही की गई थी और उसने टीम को चखमा देकर भाग निकला।
सूबेदार आकांक्षा जोशी ने चैलेंज देने वाले ड्राइवर की कार्यवाई करी
आकांक्षा जोशी ने बताया कि सोमवार को हटा नाके पर चालानी कार्यवाही की जा रही थी. उसी दौरान एक कार सामने से आ रही थी उस महिला सूबेदार ने उस कार चालक को पहचान लिया की यह वही कार है, जो 5 दिन पहले हमारी टीम को चकमा देकर भागी थी. फिर उस महिला ने तुरंत ही अपनी टीम को उस ड्राइवर को रोकने के लिए कहा, इसके बाद उससे पिछले 500 के साथ सोमवार को 300 का नया चालान किया. साथ ही युवक को हिदायत दी कि यदि वह दोबारा ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. पुलिस के अनुसार ड्राइवर तिवारी के बाद पिछली बार कार के दस्तावेज नहीं थे और इस बार ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था जिस पर उसके ऊपर चलानी कार्यवाही की गई।