कश्मीर में इंटरनेट होने या ना होने से क्या फर्क पड़ता है : वीके सारस्वत
दिल्ली : एक तरफ जहां कश्मीर में इंटरनेट सेवा नहीं होने के कारण लोगों में काफी रोष था | तथा उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था | वहीं आज नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने एक विवादित बयान दिया है | उन्होंने कहा कि कश्मीर में इंटरनेट होने या ना होने से क्या फर्क पड़ता है ? वहां के लोग इंटरनेट पर क्या देखते हैं ? क्या इंटरनेट का इस्तेमाल इ ट्रोलिंग के लिए हो रही है ? गंदी फिल्मों को देखने के अलावा आप वहां कुछ भी नहीं करते हैं | वीके सारस्वत ने आगे कहा कि राजनेता कश्मीर क्यों जाना चाहते हैं ? वे कश्मीर में दिल्ली की सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को फिर से खड़ा करना चाहते हैं | विरोध प्रदर्शन को हवा देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं | गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू और कश्मीर के 10 जिलों में 2G सेवाएं बहाल की गई थी | सोशल मीडिया पर अब भी प्रतिबंध जारी रहेगा | जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित बंसल ने कहा कि क्षेत्र के 10 जिलों में 2G सेवाएं बहाल कर दी गयी है |
NITI Aayog member V K Saraswat: What difference does it make if there’s no internet in Kashmir? What do you watch on internet there? What e-tailing is happening there? Besides watching dirty films, you do nothing there. 2/2 pic.twitter.com/LG81TcuBoA
— ANI (@ANI) January 19, 2020