सभी खबरें
पिस्तौल उठाकर अपनी जान लेने के लिए निकल पड़े थे प्रवीण कुमार, हुआ बड़ा खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क। लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले प्रवीण कुमार अपने घर से पिस्तौल उठाकर उत्तराखंड की ओर चल पड़े थे. प्रवीण कुमार ने बताया कि वे आत्महत्या करने जा रहे थे.
उन्होंने पिस्तौल उठाकर कहा था कि ये सब क्या है? बस खत्म करते हैं. मगर फिर कार में रखी अपने बच्चे की तस्वीर देखकर रुक गए.
प्रवीण कुमार 8 साल से क्रिकेट से दूर चल रहे है. वे मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे.
प्रवीण कुमार ने 68 वनडे मैच में 77 विकेट, 6 टेस्ट मैच में 27 विकेट, 10 टी 20 मैच में 8 विकेट लिए है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 66 मैच में 267 विकेट चटकाए है.