निर्भया गैंगरेप :-देखिये अक्षय की अजीबों गरीब दलीलें ,सुप्रीम कोर्ट ने की सारी दलीलें ख़ारिज
नई दिल्ली :-निर्भया मामले के दोषी अक्षय सिंह की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में लम्बे समय तक सुनवाई चली। अक्षय के वकील ने याचिका दायर करते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुज़ारिश की है कि “मौत की सजा न दी जाये। तमाम दलीलें सुनने के बाद फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने थोड़े समय के लिए सभा स्थगित कर दी है। दलीलें सुनने के बाद बेंच अब एक बजे अपना फैसला सुनाएगी।
इस पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस आर भानुमति ,अशोक भूषण और ए एस बोपन्ना की बेंच ने की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल चीफ जस्टिस बोबडे ने सुनवाई से खुद को अलग किया था।
अक्षय के वकील ने की कोर्ट में निम्न दलीलें पेश –
वकील ने कहा कि अक्षय को समाज के दबाव में सजा मिल रही है। हैदराबाद में जो पुलिस ने किया उसे देखना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा। अक्षय के वकील ने अजीबोगरीब दलीलें पेश की जिसका इन मामलों से कोई सम्बन्ध नहीं था। सभी दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने वकील से पूछा कि “इन मामलों का इस मामले से क्या सम्बन्ध है ?”
सभी बात के अंत में अक्षय के वकील का यही कहना है कि मौत की सजा न दी जाये।
बहरहाल बड़ी खबर यह है कि अक्षय की दलीलें खारिज कर दी गयी हैं।