Patan : किसानों को खरीदी केन्द्रों पर न हो दिक्कत ,इसलिए पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी खुद उतरे मैदान में
Patan
म.प्र सरकार द्वारा प्रदेश में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से गेहूँ उपार्जन को क्रय करने का कार्य विगत 15/4/2020 से शुरू किया गया है। महामारी करोना की वजह से पहले ही कार्य लेट शुरू हुआ है। आज दिनांक 22/4/2020 को, जबलपुर सहकारिता के अध्यक्ष पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के द्वारा पाटन ब्लाक की सहकारी साख समितीयो का भ्रमण किया गया। और किसानो को हो रही समस्या को देख कर मौके पर ही हल करने का प्रयास किया। साथ ही हर केंद्र पर किसान भाइयों को सर्वप्रथम महामारी के इस दौर में सोशल डिसटेंसिंग रखने ,मास्क का उपयोग करने और हाथ धोने का आग्रह किया। उसके पश्चात समस्त केंद्र जिनका आज दौरा किया,जिसमे बोरियाँ, मुर्राई, कटंग़ी, लुहारी, डूंगरिया, संकरा, जमुनिया, पडरी, सरोंद, खिरवा, इत्यादि केंद्रो पर समस्या सुनी।
केंद्र में जगह कम पड़ रही है
मुर्राई केंद्र के किसानो को मझोली फ़सल ले जाने कहा जा रहा है जबकि समीप में ही राधे कृष्णा बेयर हाउस की मेपिंग की गयी थी, और बारदना भी आ चुका है। परंतु किसानो को 25 किलोमीटर दूर जाने को कहा जा रहा था इसी तरह लुहारी केंद्र क्रमांक 1-2 में किसानो से एक किलो अतिरिक्त गेहूँ लिया जा रहा है, इसी प्रकार से ग्राम लुहारी, पोंडी, मझंगवा, हरदुआ ग्राम के किसानो को क्रमशः शिवम् भंडारग्रह . सहकारी संस्था कटराबेलखेड़ा और सहकारी संस्था संकरा में मेपिंग कर दी गई थी जो की काफ़ी दूर है।
इन सभी विषयों पर कलेक्टर श्री भरतयादव, ADM हर्ष दीक्षित और DMO तिवारी , से बात करके समस्याओं से अबगत कराया और उचित हल करने का आग्रह किया। साथ ही अपने स्तर पर सभी केंद्रो पर साफ़ सफ़ाई . पेयजल और किसानो की अन्य समस्याओं को हल करने का प्रयास किया। मीडिया के माध्यम से सभी उच्च अधिकारियों से आग्रह किया कि इन समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए।